Wednesday, 9 May 2012

सेक्स पावर बढ़ानी है

सेक्स पावर बढ़ानी है तो अपना वजन वजन कम करें और अपने खाने पीने मे उन चीज़ों का सेवन अधिक करें जो सेक्स शक्ति बढ़ाने मे मदद करे. तनाव से होने वाले हार्मोनल परिवर्तन और पौष्टिक आहार की कमी ही सिर्फ सेक्*स लाइफ को प्रभावित नहीं करते बल्कि कई बार मानसिक कमजोरी भी इसे प्रभावित करता है। बीमारी में तो आप डॉक्*टर से संपर्क करते हैं लेकिन इस तरह की समस्*याओं में डॉक्*टर के पास जाने से घबराते हैं। ऐसे में घरेलू उपाय को अपनाकर सेक्*स लाइफ को बुस्*टअप कर सकते हैं।
. लहसुन की 2-3 कलियां और प्*याज का प्रतिदिन सेवन से यौन-शाक्ति बढ़ती है।
. काले-चने से बने खाद्य-पदार्थ का हफ्ते मे 2-3 बार प्रयोग करना लाभकारी है।
. यूनानी चिकित्सा के अनुसार 15 ग्राम सफेद मूसली को एक कप दूध मे उबालकर दिन मे दो बार पीने से ज्*यादा शक्तिशाली महसूस करेंगे।
. कच्*चा गाजर या इसका जूस भी यौन शक्ति को बढ़ाने में मददगार है।
. हफ्ते में दो बार भिंडी और सहजन खाने से काफी फायदा होता है।
. 15 ग्राम सहजन के फूलो को 250 मिली दूध मे उबालकर सूप बनाए। इसे यौन-टौनिक के रूप मे इस्*तेमाल करें।
. आधा चम्मच अदरक का रस, एक चम्मच शहद तथा एक उबले हुए अंडे का आधा हिस्सा, सभी को मिलकार मिश्रण बनाए प्रतिदिन रात को सोने से पहले एक महीने तक सेवन करें।
. बादाम, पिस्ता खजूर तथा श्रीफल के बीजो को बराबर मात्रा मे लेकर मिश्रण बनाए। प्रतिदिन 100 ग्राम सेवन करें।
. 30 ग्राम किशमिश को गुनगुने पानी मे धोए, 200 मिली दूध मे उबाले तथा दिन मे तीन बार सेवन लें।
. ताजा फलों के रस भी तन और मन को ताजा करता है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.