Wednesday 4 July 2012

प्रसव के कितनी देर बाद से स्तनपान शुरू करवाना चाहिए?

प्रसव के कितनी देर बाद से स्तनपान शुरू करवाना चाहिए?

स्वभाविक प्रसव के कम से कम आधे घन्टे के बाद स्तनपान शुरू करना चाहिए और सिजेरियन सैक्शन के चार घन्टे के बाद।

कितनी बार स्तनपान कराना चाहिए?
दिन के समय दोनों स्तनों से कम से कम 10-15 मिनट तक हर दो या ती घन्टे के बाद कराना चाहिए।

दिन में हो सकता है कि आपको बच्चे को जगाना पड़े (डॉयपर बदलने या बच्चे को सीधा करने अथवा उस से बातें करने से बच्चे को जगाने में मदद मिलती है)

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.