Wednesday 21 March 2012

Increase sperm count in hindi वीर्य में शुक्राणुओं की कमी को कैसे दूर किया जा सकता है ? Virya main shukranuon ki kami ko kaise door kiya ja sakta hai

Increase sperm count in hindi वीर्य में शुक्राणुओं की कमी को कैसे दूर किया जा सकता है

उत्तर : वीर्य में शुक्राणुओं की कमी होने पर बच्चे पैदा करने में परेशानी होती है। इसके लिए शतावरी, गोखरू, बड़ा बीजबंद, बंशलोचन, कबाब चीनी, कौंच के छिलका रहित बीज, सेमल की छाल, सफेद मुसली, काली मुसली, सालम मिश्री, कमल गट्टा, विदारीकंद, असगन्ध सब 50-50 ग्राम और शकर 300 ग्राम, सभी द्रव्यों को अलग-अलग कूट- पीसकर कपड़छान कर लें। शकर को भी पीसकर महीन कर लें और सभी को मिला लें व तीन बार छान लें, ताकि एक जान हो जाएँ। सुबह-शाम एक-एक चम्मच चूर्ण मीठे दूध के साथ 60 दिन तक सेवन करें और इसके बाद वीर्य की जाँच करवाकर देख लें कि शुक्राणुओं में क्या वृद्धि हुई है। पर्याप्त परिणाम न मिलने तक प्रयोग जारी रखें। यह नुस्खा शीघ्रपतन, स्वप्नदोष, नपुंसकता आदि बीमारियों में भी लाभ करता है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.